सरकार न तो मार्किट में पिली पट्टी लागए और न ही तोड़फोड़ की कोई और कोशिश करे : विजय प्रताप

0
755
The government should neither put a yellow band in the market nor make any further attempt to sabotage Vijay Pratap

आज 5no मार्किट में कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने व्यपारियो व दुकानदारो के साथ एक बैठक की व्यपारियो की पीड़ा है की इतने मुश्किल दौर में भी सरकार और प्रशासन दुकानों के आगे पिली पट्टियाँ लगा रहे और पहले भी तोड़फोड़ की है और आगे भी करने के लिए तैयार है बैठक में सर्व समिति यह निर्णय लिया गया कि सरकार से आग्रह है कि पहले ही क्रोना काल मे व्यपारी पेरशान है ऐसे में उनको और तंग न कि जाए और सरकार न तो मार्किट में पिली पट्टी लागए और न ही तोड़फोड़ की कोई और कोशिश करे साथ ही यह भी कहा गया कि प्रशाशन को 5 no मार्किट के अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष व लोकतांत्रिक तरीके से किया जाए ।अगर सरकार व्यपारियो की यह मांग नही मानेगी तो 5no मार्किट के दुकानदार व व्यपारी संघर्ष के लिए तैयार है।इस मौक़े पर बलजीत सिंह अरोड़ा, प्रताप सिंह चावला जी, पदम भड़ाना जी, ईशांत कथूरिया , रमेश छाबड़ा जी, बंसीलाल कुकरेजा, रिकी भाटिया, हरनीत सिंह, मनजीत सिंह,प्रिंस अरोरा, नवनीत चावला, सुनील कुकरेजा, कुनाल गुप्ता, युसूफ खान, मुकेश शर्मा मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY