पिनगवां वार्ड नंबर 13 से जिला परिषद के भावी उम्मीदवार अजीज अहमद एडवोकेट झिमरावट ने ठोकी ताल

0
1839
The future candidate of Zilla Parishad Aziz Ahmad Advocate Jhimrati from Pingwaan Ward No. 13 thunked

बिलाल अहमद , ब्यूरो नूह मेवात। मेवात जिले में चुनावी सुगबुगाहट बड़ी तेज हो गई है ऐसे में चुनावी मैदान की बात करें युवा पूर्ण तरीके से अपने क्षेत्र वार्ड में भागीदारी निभाते नजर आ रहे हैं। नूह जिले के पिनगवां वार्ड नंबर 13 से जिला परिषद के भावी उम्मीदवार युवा नेता अजीज अहमद एडवोकेट झिमरावट ने ताल ठोक दी है। पत्रकारों से खास बातचीत के दौरान एडवोकेट अजीज अहमद ने बताया काफी दिनों से जनता और वह खुद भी कई प्रत्याशियों को वोट देते आ रहे हैं यहां तक प्रत्याशी चुनाव भी जीत जाते हैं लेकिन चुनाव के समय किए गए एक भी वादा पूरा नहीं कर पाते। ऐसे में उन्होंने अबकी बार जिला परिषद वार्ड नंबर 13 से चुनाव लड़ने का मन बनाया है लोगों के बीच में जाकर झूठे चुनावी वायदे छोड़कर  वह बिल्कुल सच्चाई से लोगों की गरीब जनता की सेवा करने की नियत से राजनीति में आए हैं। एडवोकेट अजीज अहमद का कहना है अगर वार्ड की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह वार्ड की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भी वार्ड की ही नहीं बल्कि समस्त मेवात की जनता बिजली पानी शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से वंचित नजर आ रही है, ऐसा नहीं है कि सरकारी बुरी होती है सरकारें बुरी नहीं होती बल्कि बुरे होते हैं नुमाइंदगी करने वाले नुमाइंदे।

छीना झपटी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच 56 ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अब से पहले उन्होंने अपने वार्ड से जो जिला परिषद का चुनाव जिता कर भेजा था आजतक उन्होंने जनता के सुख-दुख की दूर की बात अपने गांवो में किसी प्रकार किसी से मिलना भी नहीं हुआ। चुनावी वायदे कर जनता को भूलना तथा चुनाव के समय फिर याद करना कुछ प्रत्याशियों की फितरत बन गई है। ऐसे प्रत्याशियों को समय सिखाने का सही समय अब आ गया है सत्ता की चाबी अब जनता के हाथ में है। उन्होंने अपने वार्ड की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार अपना वोट सोच समझ कर ईमानदार पढ़े लिखे प्रत्याशी को ही दें जो आपके सुख दुख तथा आपकी समस्याओं पर ध्यान दे सकें। उन्होंने कहा कि अगर अबकी बार वार्ड नंबर 13 की जनता ने उनको चुना तो वार्ड में हर गरीब पीड़ित व्यक्ति की मदद के साथ-साथ बिजली पानी शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

नगर निगम के फैसले के खिलाफ ब्लॉक समिति का प्रस्ताव हुआ पास

LEAVE A REPLY