चार्टर्ड एकाउंटेन्टस की फरीदाबाद शाखा की एक्जीक्यूटिव कमेटी की सीए इंस्टिट्यूट में बैठक हुई

0
536
The executive committee of the Faridabad branch of Chartered Accountants met at the CA Institute

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । चार्टर्ड एकाउंटेन्टस की फरीदाबाद शाखा  की एक्जीक्यूटिव कमेटी की सीए इंस्टिट्यूट में बैठक हुई जिसमे सीए नितेश पराशर को फरीदाबाद शाखा का चेयरमैन चुना गया । इस अवसर पर सीए नितेश पराशर ने संस्था के सभी सदस्यों व  एक्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया। निवर्तमान चेयरमैनसीए हर्ष कुमार मित्तल ने सीए नितेश पराशर को चेयरमैन का बैच एवं माला पहनाकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और वादा किया कि वह पूरे तन और मन से संस्था की सेवा करते रहेंगे। सीए कनिका गुप्ता को वाइस चेयर पर्सन, सीए मोहित अग्रवाल को सचिव तथा सीए मनुज गर्ग को कोषाध्यक्ष चुना गया ।

सीए राजेंदर सिंह ढिल्लों, सीए संजय कुमार गुप्ता, सीए संदीप शर्मा, सीए शिव कुमार शर्मा, को (एग्जीक्यूटिव मेम्बर) चुना गया I तथा अंत में सीए कनिका गुप्ता ,  वाइस चेयर पर्सन ने उपस्थित सभी मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स का धन्यवाद किया I सीए विपिन शर्मा, मेंबर NIRC of ICAI, एक्स-ओफ्फिसिओ फरीदाबाद ब्राँच, सीए दीपक गर्ग, सीए संजय चांडक, सीए अमित कुमार पुनियानी, सीए  नितेश चुग, सीए अनिल कादियान, सीए सन्तोष कुमार अग्रवाल, सीए कुलदीप गोस्वामी, सीए अरविन्द गुप्ता, सीए तजेन्दर भारद्वाज, सीए महेन्दर गुप्ता, सीए प्रदीप कौशिक, सीए गौरव अग्रवाल मेंबर NIRC of ICAI, सीए अभिनव अग्रवाल, सचिव NIRC of ICAI एवं सीए प्रोफेशन के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के पोर्टल व यूट्यूब चैनल पर खबर व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। अजय वर्मा 99-537-537-69 

LEAVE A REPLY