फाईनल ईयर और री-अपीयर के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय इनसो के सर्घष की जीत है-रवि शर्मा व विनय धत्तरवाल

0
1605

Today Express News / Ajay Verma / इनसो के जिला चैयरमैन एवं युवा जजपा नेता रवि शर्मा ने सरकार द्वारा फाईनल ईयर और री-अपीयर के छात्रों को भी अगले साल प्रमोट करने के निर्णय को इनसों के सर्घष की जीत बताया है। उन्होनें कहा कि इस जीत के असली हीरों इनसों के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय सिंह चौटाला है जो इस निर्णय को लागू करवाने के लिए दिन रात लगे रहे ताकि छात्रों को मानसिक तनाव से छुटकार मिल सके और वे अपने भविष्य को लेकर के किसी अंधकार में ना रहें। विनय धत्तरवाल ने कहा कि दिगविजय सिंह चौटाला जी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है क्योकि उन्होनें पहले ही कह दिया था कि समस्या छात्रों की नहीं हमारी है और पेपर की नौबत नहीं आएगी। उन्होनें कहा कि यह निर्णय छात्रों के हितों में है अब पिछले सेमेस्टर की परीक्षाओं और इंटरनल माक्र्स के आधार पर प्रमोट किया जाएगा,और इस निर्णय में यह भी कहा गया है कि यदि कोई छात्र अपनी मर्जी से परीक्षा देना चाहता है तो वह भी दे सकता है। रवि शर्मा ने कहा कि इस निर्णय से दिगविजय सिंह चौटाला ने हरियाणा के सभी छात्रों के दिलों में जगह बना ली है और हर कोई उन्हें अपना सच्चा हमदर्द और फरिश्ता समझने लगा है। वही विनय धत्तरवाल का कहना है कि इनसो पहले भी छात्रों के साथ थी और आज भी हर तरह से है व आगे भी अगर छात्रों को किसी प्रकार की कोई समस्या आई तो इनसो सबसे पहले छात्रों के साथ कहि मिलेगी ।।

LEAVE A REPLY