क्राईम ब्रांच टीम ने चोरी की स्कूटी समेत आरोपी को बड़खल के तीन नंबर क्षेत्र से गिरफ्तार किया  

0
1146
The Crime Branch team arrested the accused, including the stolen scooty, from the number three area of ​​Barkhal.

Today Express News / Ajay verma / क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने बताया की आरोपी ने थाना सैक्टर-7 के एरिया में 28 दिसम्बर तथा थाना कोतवाली में 24 अक्टूबर को एक चोरी की घटनों को अंजाम दिया। आरोपी से चोरी की  स्कूटी  भी बड़खल के तीन नंबर क्षेत्र से बरामद की।  पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है। क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY