गठबंधन सरकार ने एक साल के कार्यकाल में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में किए कई ऐतिहासिक बदलाव – डिप्टी सीएम

0
1036
The coalition government made many historical changes in the direction of change of system in one year term - Deputy CM
Photo jjp haryana pr

सिरसा / प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने जनहित में व्यवस्था परिवर्तन के लिए न केवल ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, बल्कि धरातल स्तर पर आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार ने अपने एक वर्ष के छोटे से कार्यकाल में ही आधुनिक ई-रजिस्ट्रेशन मॉडल, लाल डोरा मुक्त गांव जैसे अनेकों निर्णायक फैसले लिए हैं और सरकार द्वारा अनेक ऐसी योजनाएं लागू की गई है जिनकी बदौलत हर वर्ग खुशहाली की और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारें प्रदेश में बदलाव लाने से डरती थी लेकिन आज गठबंधन सरकार व्यवस्था परिवर्तन करके जन हित में सुधार ला रही है। उपमुख्यमंत्री रविवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कृषि कानून किसानों व कृषि के लिए काफी लाभदायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है और भविष्य में भी निश्चित रूप से फसलों को एमएसपी पर ही खरीदा जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंडियों में पिछले वर्ष की अपेक्षा दोगुना आवक अब तक हो चुकी है और किसानों को उनकी फसल बिक्री में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक साल के दौरान सात लाख मेट्रिक टन की क्षमता के गोदाम बनाने का काम करेगी। ये गोदाम निजी गोदामों की तर्ज पर पंचायतों के माध्यम से बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में दृढ संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देकर महिला सशक्तिकरण और अधिक सुदृढ करने का काम किया है। इसके अलावा अनेकों योजनाओं व फैसलों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिनों जींद में सात जिला की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार जल्द ही पंचकूला में भी इसी तरह एक कार्यक्रम आयोजित करके शेष रही पांच जिलों की महिला जनप्रतिनिधियों को भी स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का पहला कार्यक्रम गुरूग्राम में आयोजित करवाया जा चुका है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। दोनों ही संगठन मजबूती के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में माहौल सरकार के पक्ष में है। सरकार मजबूती के साथ चल रही है और सरकार की करनी व कथनी में कोई फर्क नहीं है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि जरूरमंद आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ सरलता व प्राथमिकता से मिले। इसके लिए अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देता है। विजयदशमी शक्ति उपासना का उत्सव है। यह पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। आज के दिन सभी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लें।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे त्यौहारी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 से बचाव उपायों की और अधिक सतर्कता के साथ अनुपालना करें। कोरोना बीमारी को हम सबको मिलकर हराना है, इसलिए सभी बीमारी से स्वयं का बचाव करते हुए इस लड़ाई में सहयोगी की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आमजन बाजार में भीड़-भाड़ से बचे और घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाए।

LEAVE A REPLY