पंचर लगवा रहे व्यक्ति की गाडी का शीशा तोड़कर बाइक सवार युवक कैश से भरा बैग लेकर हुए फरार

0
2672
The bike rider escaped carrying a bag full of cash after breaking the glass of the person who was getting punctured

फरीदाबाद / सेक्टर 22 पेट्रोल पंप पर पंचर लगवा रहे कार चालक की गाडी का शीशा तोड़कर बाइक सवार युवको ने बैग लूटा।  बैग में करीब तीन लाख रूपये कैश थे। जब एक व्यापारी अपनी गाडी का पंचर लगवाने के लिए सेक्टर 22 के पेट्रोल पम्प पर आया और वहां पंचर की दूकान से पंचर लगवा रहा था तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर आये और गाडी का शीशा तोड़ा और उसमे पड़ा बैग लेकर फरार हो गए।  आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी।  थाना मुजेसर की पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत लेकर मामले की जांच में जुट गयी है। वहीँ अब देखना होगा की पुलिस इस मामले का खुलासा कब तक करती है या फिर पुलिस के हाथ खली ही रह जाएंगे। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। VIDEO देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 

 

LEAVE A REPLY