टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / अंबाला कैंट स्थित फारूक खालसा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से चार दिवसीय राज्य स्तरीय इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तीसरे दिन का शंखनाद रंगोत्सव प्रतियोगिता गुरुजनों के कला प्रदर्शन द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा किया गया. रंगोत्सव प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा में अलग अलग विधाओं नृत्य, गायन, पेंटिंग, ड्रामा आदि में 500 से अधिक अधयापक व अध्यापिकाओं ने भाग लिया। रंगोत्सव प्रतियोगिता देश के अलग अलग राज्यों में आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में अम्बाला के सब डिविजनल ऑफिसर सतेन्द्र सिवाच ने जिला फरीदाबाद की कु. हेमलता (म्यूजिक इंस्ट्रक्टर) ने फोक नृत्य में तृतीय स्थान एवं शिवानी ने 2 डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गुरुओं की इस उपलब्धि पर फरीदाबाद की जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी तथा DPC आनंद सिंह एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नं० 3 की प्राचार्या डा० कमल सिंह ने भूरि भूरि प्रशंसा की तथा अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी.