ताहा शाह बदुशा की ईद सिर्फ ‘ईद का चांद’ देखने तक सीमित नहीं रही, ‘पारो’ अभिनेता ने दिग्गज सायरा बानो और फरीदा जलाल संग मनाया खास जश्न!

0
57

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट मोक्ष वर्मा। ताहा शाह बदुशा के लिए 2025 की ईद यादगार रही। और क्यों न हो, जब उन्होंने रमज़ान के पाक महीने के समापन का जश्न सायरा बानो और फरीदा जलाल जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ मनाया? कोई भी होता, तो यह खास मौका बन जाता! ताहा ने अपनी ईद सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, “लीजेंड सायरा जी और फरीदा जी की मौजूदगी में ईद किसी जादू से कम नहीं लगती। उनकी गरिमा, समझदारी और स्नेह हर पल को आशीर्वाद बना देता है। उनकी कहानियों, उनकी रोशनी और उनके द्वारा दी गई बेपनाह मोहब्बत के लिए दिल से शुक्रगुजार हूँ। @moinbeg लव यू!”

इस जश्न में ताहा की ‘हीरामंडी’ टीम भी शामिल हुई। फरीदा जलाल, जो पहले से मौजूद थीं, उन्होंने कुदसिया बेगम (ताजदार की दादी) की भूमिका निभाई थी। इनके साथ ‘हीरामंडी’ के लेखक मोइन बेग भी इस खास मौके का हिस्सा बने। ताहा ने सभी के साथ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें एक फोटो दिलीप कुमार और सायरा बानो के खूबसूरत पोर्ट्रेट के साथ खिंचवाई गई उनकी तस्वीर भी शामिल थी।

नीचे पोस्ट देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taha Shah Badussha (@taahashah)

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ताजदार बलोच के किरदार से जबरदस्त प्रसिद्धि पाने वाले ताहा शाह बदुशा अब अपनी अगली फिल्म ‘पारो – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ब्राइड स्लेवरी’ की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में वह प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री तृप्ति भोइर के साथ नज़र आएंगे। यह फिल्म दुनिया भर के फिल्म समारोहों में तथा चुनिंदा भारतीय फिल्म बिरादरी के लोगों के लिए प्रदर्शित की जा चुकी है, ‘पारो’ ब्राइड्स, जिन्हें मोलकी ब्राइड्स के नाम से भी जाना जाता है, उनकी पीड़ा और संघर्ष को उजागर करने के लिए फिल्म की काफी सराहना हो रही है।

LEAVE A REPLY