Tag: World Leader for Peace and Security Award
माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) को बोस्टन ग्लोबल फोरम (बीजीएफ) और माइकल...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । फरीदाबाद। माता अमृतानंदमयी देवी, जिन्हें अम्मा के नाम से भी जाना जाता है, को बोस्टन ग्लोबल फोरम (बीजीएफ) और माइकल डुकाकिस इंस्टीट्यूट फॉर लीडरशिप एंड इनोवेशन (एमडीआई) द्वारा 2023 वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अम्मा को यह पुरस्कार वैश्विक शांति, आध्यात्मिकता और करुणा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।