Tag: treatment without medicine – Dr. Jitendra Singla
ऑपरेशन से निजात, बिन दवाई के ईलाज – ड़ॉ जितेंद्र सिंगला
Today Express News | Ajay Verma | स्वास्थ्य डेस्क, । फिजियोथैरेपी एक सैद्धांतिक चिकित्यकीय विज्ञान और जीवनशैली का अनुशासन है। इसमें कुछ विशेष कसरतों की मदद से बीमार के शरीर को गतिशीलता दी जाती है। विशेषज्ञ भौतिक चिकित्सक की सलाह से की जाने वाली ये एक्सरसाइज उन मरीजों के लिए मददगार होती हैं जिन्हें गंभीर चोट या बीमारी के कारण चलने – फिरने में दिक्कत होती है।