11.1 C
Delhi,India
Saturday, January 18, 2025
Tags The doctor of Accord Hospital became God Doctors saved the patient’s life by performing a successful operation.

Tag: the doctor of Accord Hospital became God Doctors saved the patient’s life by performing a successful operation.

पैर से सरिया हुए आरपार, एकॉर्ड अस्पताल के डॉक्टर बने भगवान...

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 7 मार्च। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में दुर्घटना के दौरान पैर से आरपार हुए सरिये का सफल ऑपरेशन कर मरीज को नया जीवन दिया है। मरीज का पैर कटने से बच सका। इस सफल ऑपरेशन को अस्पताल ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार, डॉ. नमन गोयल, डॉ. अभिषेक और डॉ. राकेश कुमार ने अंजाम दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. प्रबल रॉय ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा की इस तरह के बढ़े ऑपरेशन अब फरीदाबाद में होने से लोगों को दिल्ली जाने से राहत मिली है।
- Advertisement -

MOST POPULAR

HOT NEWS