Tag: stolen scooty
क्राईम ब्रांच टीम ने चोरी की स्कूटी समेत आरोपी को बड़खल के तीन नंबर क्षेत्र...
Today Express News / Ajay verma / क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने बताया की आरोपी ने थाना सैक्टर-7 के एरिया में 28 दिसम्बर तथा थाना कोतवाली में 24 अक्टूबर को एक चोरी की घटनों को अंजाम दिया। आरोपी से चोरी की स्कूटी भी बड़खल के तीन नंबर क्षेत्र से बरामद की। पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है।