10.1 C
Delhi,India
Saturday, January 18, 2025
Tags Sleep for a long and healthy life

Tag: sleep for a long and healthy life

विराट कोहली बने ड्यूरोफ्लेक्‍स के ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / नई दिल्ली: भारत के अग्रणी स्‍लीप सॉल्‍यूशंस प्रदाता ड्यूरोफ्लेक्‍स ने क्रिकेट आइकॉन विराट कोहली के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत कंपनी लंबी और सेहतमंद जिंदगी को बढ़ावा देने में अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद के महत्‍व के बारे में बताने के अपने मिशन को आगे बढ़ाएगी। विराट कोहली इस ब्राण्‍ड के मिशन के साथ मजबूती से जुड़े हैं और इसीलिए उन्‍होंने ड्यूरोफ्लेक्‍स के ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर की भूमिका की जिम्‍मेदारी स्‍वीकार की है। तंदुरुस्‍ती के शौकीन और पेशेवर खिलाड़ी विराट कोहली स्‍वस्‍थ जीवन के लिये नींद के महत्‍व को समझते हैं। वह अपने रोजाना के रूटीन में नींद को सबसे अधिक महत्‍व देते हैं, क्‍योंकि वे अपनी सेहत के साथ ही एक खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन पर इसके उल्‍लेखनीय असर को जानते हैं। #ग्रेट स्लीप ग्रेट हेल्थ के साथ ड्यूरोफ्लेक्‍स का लक्ष्‍य इस नेरेटिव को अपना बनाना और सेहतमंद जीवन तथा जीवनशैली के लिये एक मूलभूत आवश्‍यकता के रूप में नींद पर गहन चर्चा शुरू करना है।
- Advertisement -

MOST POPULAR

HOT NEWS