23.1 C
Delhi,India
Sunday, December 22, 2024
Tags Second Rural Sports Festival organized by Jazba Foundation

Tag: Second Rural Sports Festival organized by Jazba Foundation

जज्बा फाउंडेशन द्वारा दूसरा ग्रामीण खेल महोत्सव का आयोजन

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद: जज्बा फाउंडेशन द्वारा इम्पीरीअल ऑटो के सहयोग से दूसरा ग्रामीण खेल महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत अटाली में पंचायती शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शहीद संदीप सिंह कालीरमन खेल स्टेडियम में किया गया। जिसमे लगभग पृथला विधानसभा की 16 ग्रामपंचायतो की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में युवा भाजपा नेता विनोद भाटी ने शिरक़त की।टूर्नामेंट उद्घाटन के अवसर पर ग्रामपंचायत अटाली की सरदारी व बड़े बुजुर्गों ने युवा भाजपा नेता विनोद भाटी का फूलों मालाओं व पगड़ी बांध कर स्वागत किया तत्पश्चात युवा भाजपा नेता विनोद भाटी द्वारा विधवत रूप से टॉस कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया व युवा को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा कि वह भविष्य में खेलों से संबंधित समस्त प्रकार के खेलों का एक बड़ा आयोजन पृथला विधानसभा में करने जा रहे है व इसी के साथ अच्छी शिक्षा हेतु वह जल्द ही क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं के लिए मुफ्त सरकारी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग सेंटर का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं।
- Advertisement -

MOST POPULAR

HOT NEWS