Tag: SaaS-based
टियर-2 और टियर-3 शहरों में ईकॉमर्स सेलर पिकर के ऑल-इन-वन ...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट / अजय वर्मा / नई दिल्ली, सास आधारित (SaaS-based) लॉजिस्टिक स्टार्टअप पिकर ने अपने उपयोग में आसान मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च करने की घोषणा की है। पिकर एसएमबी (SMBs) और डी2सी (D2C) ब्रांड्स को एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सॉल्युशन प्रदान करता है। पिकर के नए मोबाइल ऐप उद्देश्य टियर-2 और टियर-3 बाजारों में ब्रांड्स को लॉजिस्टिक के मामले में प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बढ़त प्रदान करना है। यह मोबाइल ऐप छोटे ब्रांड्स को डेटा से संचालित ऑपरेशनल दक्षता, डेटा इंटेलिजेंस तक पहुंच और ग्राहकों को मजबूत संचार सूट के साथ सशक्त बनाने की पिकर की लॉन्ग-टर्म प्रतिबद्धता के अनुरूप है। पिकर लॉजिस्टिक क्षेत्र में एकमात्र ऐसा ब्रांड है जो 10 क्षेत्रीय भाषाओं में अपना डैशबोर्ड प्रदान करता है।