Tag: removed a tumor
फरीदाबाद स्थित अमृता अस्पताल के डॉक्टरों ने नाइजीरियाई महिला की गर्दन...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद/ एक 27 वर्षीय नाइजीरियाई महिला, जिसकी गर्दन में खरबूज के आकार का ट्यूमर था, की फरीदाबाद के अमृता अस्पताल की एक विषेशज्ञों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक सर्जरी की गई, जो कि उत्तर भारत में अपनी तरह का पहला जटिल मामला था। ट्यूमर के कारण रोगी को सांस लेने, बोलने और निगलने में दिक्कत हो रही थी, इसे 11 घंटे की सर्जरी में हटा दिया गया, जिससे उस रोगी को भारी राहत मिली जो अन्य अस्पतालों में सर्जरी के असफल प्रयासों के बाद अमृता अस्पताल आए थे।