Tag: online news
सीजेएम सुकीर्ति गोयल ने किया बाल संस्थान का औचक निरीक्षण –...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद, 02 जुलाई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती गोयल ने शनिवार को बाल संस्थान सीडीआई ओपन शेल्टर, सेक्टर- 8, सीही का औचक निरीक्षण किया। न्यायाधीश सुकिर्ती गोयल ने बच्चों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो व्यक्तिगत रूप से बता सकते हैं जिसका तुरंत निराकरण करवाया जाएगा।