26.1 C
Delhi,India
Sunday, September 8, 2024
Tags Maharaja Agrasen Marriage Committee Faridabad

Tag: Maharaja Agrasen Marriage Committee Faridabad

कन्यादान- महादान 23वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 10 दिसम्बर को

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद 8 दिसम्बर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि0 के द्वारा 80 जोड़ों का 23 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 10 दिसम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज से किया जाएगा। बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से दोपहर 2 बजे ओल्ड फरीदाबाद की मेन मार्केट से होती हुई सेक्टर-16ए  स्थित दशहरा मैदान फरीदाबाद में पहुंचेगी। बारात में 2 दर्जन बैंड बाजे, डीजे, आतिशबाजी, फूलों की बरसात व अलग-अलग घोडिय़ों पर दूल्हे सवार होकर बारात की शोभा बढ़ाएंगे। मैन बाजार में जगह-जगह बारातियों का स्वागत भी किया जाएगा। यह कहना है समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल का।

दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन 47 जोड़ों ने...

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़।  रिपोर्ट अजय वर्मा। फरीदाबाद 28 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि0 का 23वां दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन का पहला दिन बड़ी धूमधाम मनाया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि एनसीआर से लगभग 1200 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। परिचय सम्मेलन के पहले दिन 47 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर,अन्य कई प्रकार की प्रोफेशनल डिग्री वाले युवक एवं युवतियां, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, विधवा, तलाकशुदा, पढ़े-लिखे, विकलांग व अनपढ़, नौकरी करने वाले युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुजारिश की।
- Advertisement -

MOST POPULAR

HOT NEWS