10.1 C
Delhi,India
Saturday, January 18, 2025
Tags Foreign delegates honored the winners

Tag: Foreign delegates honored the winners

मानव रचना यूनिवर्सिटी के सस्टेनैथॉन में 7 राज्यों की टीमों ने...

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद / मानव रचना यूनिवर्सिटी में मंगलवार को ग्लोबल पीस फाउंडेशन (जीपीएफ) के साथ मिलकर सस्टेनेथॉन (लीप हब चैलेंज) का आय़ोजन हुआ। ग्लोबल पीस लीडरशिप कांफ्रेंस इंडो-पैसिफिक-2023 के तहत आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने दीप जलाकर की। इसके बाद मानव रचना शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौधे देकर सम्मानित किया। इस दौरान एमआरआईआईआरएस के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) संजय श्रीवास्तव, एमआरयू के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आईके भाट, डीजी एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा और श्री. आरके आनंद, रजिस्ट्रार एमआरआईआइआरएस शामिल रहे।
- Advertisement -

MOST POPULAR

HOT NEWS