Tag: creation and entrepreneurship: Dr. Tripta Thakur
बेहतर रोजगार क्षमता, सृजन और उद्यमिता की दिशा में करेंगे मिलकर...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा । फ़रीदाबाद। बेहतर रोजगार क्षमता, सृजन और उद्यमिता की दिशा में कौशल विकास कार्यक्रमों यानी “सूर्य-मित्र” बनकर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के उद्देश्यों को गति देने के लिए राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) और राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है। यह एमओयू फरीदाबाद-गुरूग्राम राजमार्ग स्थित एनआईएसई के कार्यालय में किया। समझौता ज्ञापन पर एनपीटीआई की ओर से महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर और एनआईएसई की ओर से महानिदेशक प्रो. मोहम्मद रिहान ने हस्ताक्षर किए।