Tag: Child swallowed four and a half inch long needle while playing
बच्चे ने खेलने के दौरान निगली साढ़े चार इंच लम्बी सुईं
टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा। फरीदाबाद: सेक्टर-16 स्थित मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में बल्लभगढ़ क्षेत्र के साहुपुरा गाँव से इमरजेंसी में आये नौ वर्षीय तेज सारंग की छोटी आंत में फंसी साढ़े चार इंच लंबी सिलाई करने वाली सुईं को मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में पेट एवं लिवर रोग विभाग के प्रोग्राम क्लीनिकल डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. बीर सिंह सहरावत ने बिना ऑपरेशन किए सफलतापूर्वक एंडोस्कोपी द्वारा निकाल बच्चे की जान बचाई।