Tag: advance deposit
बिजली बिल मे अग्रिम जमा राशि वसूलने का जबरदस्त विरोध ,...
Today Express News | Ajay verma | बिजली विभाग द्वारा अग्रिम जमा राशि एएसडी के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ की जा रही लूट व मनमानी का जबरदस्त विरोध हो रहा है। गुरुवार को पारस भारद्वाज द्वारा चलायी जा रही सेव फरीदाबाद मुहिम के तहत सैकड़ों उपभोक्ताओं ने नीलम चौक से बीके चौक तक लालटेन हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन किया और इस मनमानी का विरोध करते हुए जिले के सांसद व सभी विधायकों से उपभोक्ताओं की मदद करने व बिजली बिल में की गई इस बेतहाशा वृद्धि को वापस करने की गुहार लगाई।