Tag: Accountants of Faridabad branch
चार्टर्ड एकाउंटेन्टस की फरीदाबाद शाखा की एक्जीक्यूटिव कमेटी की सीए...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । चार्टर्ड एकाउंटेन्टस की फरीदाबाद शाखा की एक्जीक्यूटिव कमेटी की सीए इंस्टिट्यूट में बैठक हुई जिसमे सीए नितेश पराशर को फरीदाबाद शाखा का चेयरमैन चुना गया । इस अवसर पर सीए नितेश पराशर ने संस्था के सभी सदस्यों व एक्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया। निवर्तमान चेयरमैनसीए हर्ष कुमार मित्तल ने सीए नितेश पराशर को चेयरमैन का बैच एवं माला पहनाकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और वादा किया कि वह पूरे तन और मन से संस्था की सेवा करते रहेंगे। सीए कनिका गुप्ता को वाइस चेयर पर्सन, सीए मोहित अग्रवाल को सचिव तथा सीए मनुज गर्ग को कोषाध्यक्ष चुना गया ।