34.1 C
Delhi,India
Saturday, April 19, 2025
Tags लव कुश रामलीला

Tag: लव कुश रामलीला

लव कुश रामलीला के मंच पर निषाद राज के किरदार में...

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / नई दिल्ली | लाल किला* ग्राउंड में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी लव-कुश राम लीला के मंच पर केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते किरदार निषाद राज करते हुए नजर आएंगे यह जानकारी आज अपने निवास स्थान सफदरजंग लाइन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री महोदय ने पत्रकारों को जानकारी दी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलस्ते ने कहा कि लीला में निषाद राज का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व का विषय है | मैं इससे पहले भी इस लीला के अवलोकन के लिए जा चुका हूं| लेकिन इस बार जब मुझे कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला मंच पर निषाद राज का किरदार निभाने का न्योता दिया तो मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया क्योंकि प्रभु श्रीराम से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है|

अर्जुन कुमार लव कुश रामलीला के नए प्रेसिडेंट चुने गए

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । ऐतिहासिक लाल किला ग्राउंड में इस वर्ष 26 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली विश्व विख्यात लव कुश रामलीला के सभी सदस्यों की एक विशेष बैठक पुरानी दिल्ली के नेशनल क्लब में हुईं इस बैठक में  सभी सदस्यों ने एकमत होकर लीला कमिटी के नए पदाधिकारियों का चयन किया l सभी सदस्यों की पूर्ण सहमति से पिछले 34 साल से लीला कमिटी ने विभन्न पदो पर सफलतापूर्वक कार्य करते रहे अर्जुन कुमार को लीला कमिटी का प्रेसिडेंट और सुभाष गोयल को जनरल सेक्रेटरी चुना गया। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सचिव, कपिल रस्तोगी,  प्रवीन सिंघल, लीला मंत्री, अंकुर गोयल, कोषाध्यश , राज कुमार गुप्ता मेला मंत्री और मदन अग्रवाल को आतिशबाजी मंत्री चुना गया। 
- Advertisement -

MOST POPULAR

HOT NEWS