Tag: रिवर्बरेशन फिल्म्स
रिवर्बरेशन फिल्म्स ने अपना लघु फिल्म प्रभाग लॉन्च किया
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । रिवर्बरेशन फिल्म्स, एक प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस है , जो अपनी दो प्रभावशाली फीचर फिल्मों "मुस्कुराहटें" (2017) और "10nahi40" (2022) के लिए जाना जाता है, अपने शॉर्ट फिल्म डिवीजन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। इससे निर्माण के प्रति प्रोडक्शन हाउस की प्रतिबद्धता का और विस्तार होता है। सार्थक सिनेमा सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन को उत्प्रेरित करता है।