20.1 C
Delhi,India
Wednesday, December 18, 2024
Tags एमआरईआई गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट-2023

Tag: एमआरईआई गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट-2023

मानव रचना में 9वीं ओपन एमआरईआई गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट-2023 का आयोजन;...

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद / मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के खेल निदेशालय की ओर से 9वीं ओपन एमआरईआई गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट-2023 का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार के फिट इंड़िया अभियान के तहत यूजीसी के आदेशों पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का मकसद छात्राओं को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था। संस्थान की मुख्य़ संरक्षक श्रीमति सत्या भल्ला के साथ डायरेक्टर जनरल एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा, प्रो वाइस चांसलर एमआरआईआईआरएस डॉ. प्रदीप कुमार, खेल निदेशक सरकार तलवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान डीन एफसीए डॉ. उषा बत्रा, छात्र कल्याण विभाग व आरएमआर डायरेक्टर डॉ. गुरजीत कौर, निदेशक एसबीएसएस डॉ. आनंदजीत गोस्वामी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गीता ठाकुर, मानव रचना डेंटल कॉलेज से डॉ. मनीष भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
- Advertisement -

MOST POPULAR

HOT NEWS