10.1 C
Delhi,India
Wednesday, January 22, 2025
Tags एनएचपीसी

Tag: एनएचपीसी

एनएचपीसी ने अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट अजय वर्मा। एनएचपीसी ने 7 नवंबर 2023 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद और अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों और परियोजनाओं में अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया।

एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ने नेपाल के प्रधानमंत्री...

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, श्री आर के विश्नोई ने दिनांक 19.04.2023 को नेपाल के सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मुलाकात की। अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने माननीय प्रधानमंत्री को नेपाल में एनएचपीसी द्वारा की जा रही पहल के बारे में अवगत कराया। अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने नेपाल में अप्रयुक्त जलविद्युत क्षमता का दोहन करने के लिए एनएचपीसी की विशेषज्ञता की पेशकश की और नेपाल में एनएचपीसी के लिए और अधिक अवसर प्रदान करने का अनुरोध किया।

एनएचपीसी ने ‘मैत्री कप 2023’ टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / एनएचपीसी ने 27 से 28 जनवरी 2023 तक विजय यादव आवासीय क्रिकेट अकादमी, फरीदाबाद में आयोजित 'मैत्री कप 2023' टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीता। श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी ने श्री यू.एस. शाही, कार्यपालक निदेशक (सीसी), एनएचपीसी, श्री लूकस गुड़िया, कार्यपालक निदेशक (मा.सं.), एनएचपीसी और श्री विजय यादव, पूर्व भारतीय क्रिकेटर की उपस्थिति में 28 जनवरी 2023 को एनएचपीसी की विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी ने भाग लेने वाली टीमों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि एनएचपीसी द्वारा अपने कार्मिकों के बीच खेल गतिविधियों और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

एनएचपीसी ने ‘मैत्री कप 2023’ टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा /  एनएचपीसी 27 से 28 जनवरी 2023 तक विजय यादव आवासीय क्रिकेट अकादमी, फरीदाबाद में 'मैत्री कप 2023' टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। श्री यू.एस. शाही, कार्यपालक निदेशक (सीसी), एनएचपीसी ने 27 जनवरी 2023 को श्री विजय यादव, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।  

एनएचपीसी ने 74वां गणतंत्र दिवस मनाया

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / एनएचपीसी ने 26 जनवरी 2023 को बड़े हर्षोल्लास के साथ भारत का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया। एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में समारोह की शुरुआत श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी) व निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर और राष्ट्रगान के साथ हुआ। श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए,

एनएचपीसी ने पीएससीबी के तत्वावधान में 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट...

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा की रिपोर्ट । एनएचपीसी हरियाणा राज्य खेल परिसर, फरीदाबाद में पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी) के तत्वावधान में 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट 8 से 9 दिसंबर 2022 तक की मेजबानी कर रहा है। श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने एनएचपीसी और प्रतिभागी संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने अपने संबोधन में कहा कि 12वें इंटर सीपीएसयू एथलेटिक्स टूर्नामेंट स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम-भावना की भावना से विद्युत क्षेत्र के विभिन्न संगठनों को एक साथ लाने का एक आदर्श मंच है।

एनएचपीसी के निगम मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के अंतर्गत...

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । एनएचपीसी के निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के अंतर्गत दिनांक 04.11.2022 को नुक्कड़ नाटक तथा मानव शृंखला आयोजित की गई। नुक्कड़ नाटक तथा मानव शृंखला मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल प्रांगण से एनएचपीसी के निगम मुख्यालय तक सतर्कता जागरूकता हेतु मानव शृंखला बनाई गई। मानव शृंखला के पश्चात एनएचपीसी प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
- Advertisement -

MOST POPULAR

HOT NEWS