एन एच तीन फरीदाबाद की दस छात्राओं को टैबलेट

0
734
Tablet for ten female students of NH3 Faridabad.

Today Express News / Ajay verma / राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की दस छात्राओं को खुशी संधार संस्था के सी एस आर के अंतर्गत टैबलेट्स प्रदान किए। यह कार्यक्रम प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विद्यालय में आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय में खुशी संधार संस्था छात्राओं के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने में विद्यालय के अध्यापकों का सहयोग कर रही है और समय समय पर बच्चों का प्रोत्साहन करने में भी सहयोग कर रही है। कोरोना काल में विद्यालय जब बंद थे तो बच्चों की शिक्षा ठीक प्रकार से चले, बच्चे तनाव ग्रस्त न रहे तथा उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे तथा सभी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करते रहे, ऐसा सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा खुशी संधार संस्था से आग्रह किया गया कि वे भी ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। इसी कड़ी में विद्यालय की छात्राओं वर्षा सिंह, राधा तोमर, महक यादव, नगमा सिद्दीकी, निशा खातून, लक्ष्मी मौर्य, ईशा दास, लवली सक्सेना, कोमल पाल और भारती सिंह को खुशी संधार को प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुनीता और उन के सहयोगी सदस्यों ने टैबलेट्स प्रदान किए। इस अवसर पर इन छात्राओं के माता और पिता को भी आमंत्रित किया गया था। बच्चे टैबलेट्स मिलने के पश्चात बहुत ही प्रसन्न थे कि अब उन की भी पढ़ाई अच्छी प्रकार से हो पाएगी तथा ऑनलाइन माध्यम से वे अपने अध्यापकों और कक्षा के अन्य बच्चों से भी वर्चुअल जुड़ कर बेहतर तरह से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी तथा अपनी कक्षा के अन्य सहपाठियों से भी विचार विमर्श कर पाएंगी। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने इस अवसर पर अपने सभी अध्यापकों और प्राध्यापकों तथा बच्चों की ओर से खुशी संधार संस्था तथा उन के टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा आशा की कि वे खूब उन्नति करें और हमारे और भी विद्यार्थियों की सहायता के लिए आगे आएं।

LEAVE A REPLY