स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि आज – जीएनयू कैम्पस के में प्रांगण में साल बाद भी मूर्ति का नहीं हुआ अनावरण 

0
1353
File Photo via Social Media 14 nov 2019

Today Express News / Report / Ajay Verma / New Delhi / स्वामी विवेकानंद की पुण्य तिथि के अवसर पर आज जहाँ देश ही नहीं दुनियाभर में लोग उन्हें याद कर रहे है वहीँ दिल्ली के जीएनयू कैम्पस में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण आज एक साल से जायदा समय होने के बाद भी नहीं हुआ।  स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को जनवरी 2019 में जीएनयू के प्रांगण में कपड़ा ढककर अनावरण के लिए रखा गया था।  लेकिन 14 नवम्बर 2019 को ऐसी तस्वीरें सोशल मिडिया के माध्यम से सामने आयी जिसमे स्वामी विवेकानंद की कपड़ा ढकी हुई मूर्ति के आस पास अपशब्द लिखे हुए थे।  आपको बता दें उन दिनों जीएनयू में हॉस्टल फीस वृद्धि व आदि समस्याओ को लेकर छात्र संगठन विरोध कर रहे थे।  इसी बीच स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति के पास अपशब्द का मामला तूल पकड़ता हुआ दिखा।  जहाँ एक और एबीवीपी छात्र संगठन ने अन्य प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा की मूर्ति पर अपशब्द प्रदर्शनकारी छात्रों के द्वारा लिखे गए है तो वहीँ इस आरोप को प्रदर्शनकारी छात्रों ने झूठा बताया व मुद्दे से भटकाने की चाल करार दिया. वहीँ आज चार जुलाई 2020 की बात करें तो अब तक स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण जीएनयू के प्रांगण में नहीं किया गया।  आज भी स्वामी विवेकानंद की मूर्ति कपडे से ढंकी हुई खड़ी है और अनावरण की बाट जोह रही है।  

LEAVE A REPLY