Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 27 मार्च। वीटा मिल्क प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगराधीश बलिना ने बताया कि प्लांट में सभी सुरक्षा इंतजामों व एहतियात के साथ कार्य किया जा रहा है। वीटा के सभी बूथों पर दूध व अन्य उत्पाद की सप्लाई निरंतर जारी है तथा इसे निरंतर बनाए रखा जाएगा और ये निरंतर खुली रहेंगी और अगर किसी को बड़ी मात्रा में दूध की आवश्यकता है तो उनकी मांग के अनुसार उसे उपलब्ध करवाया जायेगा।
अभी दो गाड़ियाँ फरीदाबाद के लिए चलाई जा रहीं है आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या बढाई जा सकती हैं कई जगहों पर दूध व अन्य उत्पाद की होम डिलीवरी कि जा रही है। उन्होंने बताया कि वीटा दूध व अन्य उत्पादों की बाजार में कमी नही होने दी जाएगी। वीटा प्लांट बल्लबगढ़ से फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, नूंह जिला में दूध व अन्य उत्पादों की सप्लाई निरंतर जारी है। अगर किसी व्यक्ति को दूध की सप्लाई में दिक्कत आ रही है तो वह प्लांट के हेल्पलाइन नंबर 0129-2247820 पर प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।