ग्रीन फील्ड रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी के द्वारा सुपरिटेंडेंट इंजीनियर नरेश कक्कर का सम्मान व स्वागत किया गया।  

0
984

Today Express News / Report / Ajay Verma / 8 ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ग्रीन फील्ड रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेन्द्र सिंह भडाना व अन्य पदाधिकारी ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर नरेश कक्कर का स्वागत किया। आपको बता दें की विगत दिनों में ग्रीन फील्ड के कुछ क्षेत्रों में बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई थी जिसके बाद प्रधान वीरेन्द्र भड़ाना के नेतृत्व में बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।  जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया की क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारु रखने के लिए ट्रांसफार्मर्स जल्दी लगवाए जाएंगे।  जिसके आदेश उन्होंने फोन पर सम्बंधित अधिकारियो को दे दिए। जिसके बाद समय के अनुसार आठ ट्रांसफार्मर्स लगवाए गए. चूँकि सुपरीडेंट इंजिनियर ने जो आश्वासन दिया था वह समय के अनुसार पूरा किया।  इसी  के चलते आज उन्हें सम्मानित करने के लिए ग्रीन फील्ड रेसिडेंस वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान वीरेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारी और निवासी पहुंचे।  इस मौके पर वीरेंदर भड़ाना प्रधान , वी के टंडन , महासचिव विजय चावल सागर चौहान , पारुल बावा , एडवोकेट सीमा डे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY