एस.आर.एस. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ ग्रीष्मावकाश गृहकार्य की प्रदर्शनी का आयोजन

0
600
SRS International School

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । एसआरएस स्कूल में ग्रीष्मावकाश गृहकार्य की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लाइफ कोच अरुणा सिंह थीं। उन्होंने बच्चों के किए गए कार्यों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में किए गए कार्यों को प्रदर्शित किया। प्रदर्शित किए गए परियोजना कार्यों, मॉडल्स व चित्र प्रदर्शनी की कलात्मक प्रस्तुति को सभी ने बहुत सराहा। कक्षा तीसरी से दसवीं के छात्र – छात्राऔ ने अतिथियों को अपने बनाए गए सभी कार्यों के बारे में विस्तार से समझाया।  सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं छात्रौ का उत्साह बढ़ाते दिखाई दिए। उन्के मार्गदर्शन से बच्चो मे आपसी सद्भावना देखकर अभिभावकों को गर्व महसूस हुआ। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रिंसिपल कृष्णा मिश्रा और तेजप्रकाश सर ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY