बिजली बिल मे अग्रिम जमा राशि वसूलने का जबरदस्त विरोध , उपभोक्ताओं ने पारस भारद्वाज के नेतृत्व मे बीके चौक पर किया प्रदर्शन

0
1285
Strong opposition to the recovery of advance deposit in the electricity bill, consumers demonstrated under Paras Bhardwaj at BK Chowk

Today Express News | Ajay verma | बिजली विभाग द्वारा अग्रिम जमा राशि एएसडी के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ की जा रही लूट व मनमानी का जबरदस्त विरोध हो रहा है। गुरुवार को पारस भारद्वाज द्वारा चलायी जा रही सेव फरीदाबाद मुहिम के तहत सैकड़ों उपभोक्ताओं ने नीलम चौक से बीके चौक तक लालटेन हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन किया और इस मनमानी का विरोध करते हुए जिले के सांसद व सभी विधायकों से उपभोक्ताओं की मदद करने व बिजली बिल में की गई इस बेतहाशा वृद्धि को वापस करने की गुहार लगाई। अपने भाषण मे उग्र होते हुए पारस ने विभाग मे फैले भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये पैसा इसलिए जमा कराया जा रहा है ताकि अधिकारी 2000 करोड़ की लूट करके फाइल्स जला दें। सेब फरीदाबाद के संयोजक पारस भारद्वाज व हिंदू जागरण मंच के राकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में हरियाणा अभिभावक एकता मंच व मानव सेवा समिति के कैलाश शर्मा, समाज सेवी सुरेश कौशिक, एनजीओ वी यूथ के पदाधिकारी सुचेत, सैक्टर 16 मार्किट एसोसिएशन के प्रधान ओपी भारद्वाज बिट्टू यादव ,मनोज करण पाराशर , स्वाति त्यागी ,स्वाति सोरल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एम एल मोदी, गोविंद वर्मा तथा कई जागरूक नागरिक नीलम चौक पर एकत्रित हुए, वहां से हाथों में बैनर, पोस्टर के साथ बिल बढ़ोतरी वापस लो, भाईचारा जिंदाबाद, फरीदाबाद जिंदाबाद,वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए बीके चौक तक विरोध मार्च निकाला। यहां पर सभी ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित सभी विधायकों से अपील की कि वे इस बेतहाशा बढ़ोत्तरी को वापस करा कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाएं।राकेश वशिष्ठ ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो सभी फरीदाबाद वासी बिजली विभाग की इस लूट व मनमानी का और अधिक विरोध करते हुए सड़कों सड़कों पर उतरेंगे। पारस भारद्वाज ने इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की चेतावनी देते हुए सभी जागरूक नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं,आरडब्लूए से अपील की है कि वे बिजली विभाग की इस मनमानी का खुलकर विरोध करें और अपने क्षेत्र के विधायक से मिलकर उन्हें उपभोक्ताओं की चिंता से अवगत कराएं और इस बिल बढ़ोतरी को वापस कराने की मांग करें।

LEAVE A REPLY