कोरोना वायरस से स्कूल बंद होने के कारण राज्य शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी अध्ययन सामग्री और परीक्षा तैयारी से संबंधित किट्स निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

0
925

Today Express News / Report / Ajay Verma / कोरोना वायरस के तेज़ी से फेलने के कारण देश के सभी विद्यालयों एवं ट्यूशन संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। नई दिल्‍ली, केरल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जेसे अधिकतर राज्यों को अपने विद्यालय, महाविद्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। इसके कारण छात्रों विशेषकर परीक्षार्थियों में बेचेनी व्याप्त है। ऐसी स्थिति में कुछ स्टार्टअप्स ने सी.बी.एस.ई. और आई. बी. बोर्ड के विद्यार्थियों की सहायता हेतु पहल की है।

किन्तु राज्य बोर्ड के छात्रों के लिए ऐसी किसी सहायता के लिए कोई आगे नहीं आया है। ब्राइट ट्यूटी, दिल्ली स्थित एक शिक्षा संभंधित एप्प, ने 18 राज्य शिक्षा बोर्डों (स्टेट बोर्ड) का 1800 घंटे का वीडियो लेक्चर्स और टेस्ट ऑनलाइन निशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह सुविधा स्थिति के सामान्य होने तक जारी रहेगी। “हमारा मकसद हे कि शिक्षा केवल कुछ शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों तक ही सीमित न रहे बल्कि सभी के लिए उचित मूल्य पर उपलब्ध हो।

आज हर तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है, अत: हम चाहते हें कि सभी विद्यार्थी घर पर सुरक्षित रहें”, ब्राइट ट्यूटी के निदेशक और संस्थापक श्री अनंत गोयल का कहना हे कि, “कोरोना वायरस से हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। इस विषम परिस्थिति में हम लाखों विद्यार्थियों को ब्राइट ट्यूटी के माध्यम से गुणात्मक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि शिक्षा किसी विशिष्ट वर्ग के लिए न होकर बिना किसी भेदभाव के सभी के अस्तित्व के लिए मौलिक अधिकार हो” दुर्भाग्य से आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। हम नहीं चाहते कि देश का सुविधाविहीन विद्यार्थी ज्ञान से वंचित न रह जाए। अन्त में हम सभी विद्यार्थियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि स्थिति के सामान्य होने तक ब्राइट ट्यूटी का यह कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है।

यह वेबसाइट ओर एंड्रॉयड एप-दोनों पर कक्षा 9 और 10 के अध्ययन सामग्री के लिए सामान्य स्थितियों (माहामारी रहित) में केवल 10 रुपए की राशि से शुरू होता है। विद्यार्थी 1 दिन, 1 सप्ताह, 1 माह या 1 साल का विकल्प अपनी ज़रूरत के अनुसार चुन सकते है।

LEAVE A REPLY