प्रदेश व राष्ट्रीय नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत स्वयं सदस्यता अभियान की शुरुआत

0
1040
State and national newly appointed officials welcome self membership campaign

स्थानीय सेक्टर 56 निजी बैंकट हॉल में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष आर पी गौड की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया तथा मंच संचालन प्रदेश महामंत्री राजकुमार तालु ने किया गया जिसमें अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आर के शर्मा ने विभिन्न राजनैतिक दल एवं सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को हिंदू महासभा में आस्था रखने पर सदस्यता ग्रहण करवाई जिनमें पूर्व में एमपी का चुनाव लड़ चुके राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य , संजय जिंदल को कोषा अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश तथा इनके साथ शंकर मोदी, मनोज सैनी, गौरव गोयल, रोहतास शर्मा, शिवकुमार, अधिवक्ता देवेंद्र, शिवराम स्वामी, संदीप चौहान, बीआर तिवारी, संजय वर्मा, संदीप वाल्मीकि, दुष्यंत वाल्मीकि, निरंजन सिंह को जिला एवं प्रदेश में जिम्मेदारी सौंपते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत किया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर के शर्मा ने सदस्य अभियान का श्री गणेश करते हुए बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करके भाजपा समेत दूसरी पार्टियों को आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देते हुए जीत का परचम लहराएंगे! नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिदड़ी स्वामी एवं कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार त्रिवेदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए हरियाणा प्रदेश में सरकार बनाएंगे! इस अवसर पर एमएम शर्मा, धर्मपाल चहल, रोहतास हिंदू, विशाल, विजेंद्र भार्गव, आशीष, गोविंद राम, जसबीर मलिक, चौधरी रामकला आदि उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY