एसआरएस ग्रुप के चैयरमेन अनिल जिंदल के घर और कॉर्पोरेट दफ्तर पर इकोनोमिक सैल ने छापा

0
1360

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद के  एसआरएस ग्रुप के चैयरमेन अनिल जिंदल के घर और कॉर्पोरेट दफ्तर पर इकोनोमिक सैल ने छापा मारी की, छापामारी के दौरान घर और दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात नजर आया, पुलिस की स्पेशल सैल ने पहले सैक्टर 14 जिंदल के निवास और फिर नेशनल हाईवे स्थिति कॉर्पोरेट दफ्तर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इकोनोमिक सैल के अधिकारियों ने जिंदल के घर व दफ्तर के सभी कागजातों को खंगाला है।  बता दें कि हाल ही में सेक्टर -31 थाना पुलिस ने एसआरएस ग्रुप के चैयरमेन अनिल जिंदल सहित आठ लोगों के खिलाफ एक साथ 20 मुकदमें दर्ज किए हैं, इन सभी मुकदमों में भारतीय दंड सहिंता की धारा 420,406,120 बी व 3 हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ़ डिपोजिटर इन एफ ई एक्ट -2013 को दर्शाया गया हैं। मामले दर्ज एसआरएस ग्रुप के चेयरमेन अनिल जिंदल, प्रतीक जिंदल,विनोद गर्ग, विशन बंसल, नानक चंद तायल, पी.के कपूर, जे. के. गर्ग, देवेंद्र अधाना, अन्य निदेशक व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा नंबर – 111,112. 113,114.115, 116,117, 118,119,120, 121,122, 123, 124,125,126,127,128,129,130 दर्ज किया हैं और इसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 ,406, 120 बी व 3 हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ़ डिपोजिटर इन एफ ई एक्ट -2013 को दर्शाया गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस केस में जो शिकायतकर्ता हैं वह बल्लभढ़ व फरीदाबाद का। खबर हैं कि शिकायतकर्ताओं का एक ग्रुप हैं जिसमें 126 लोगों के लिस्ट में नाम हैं, इनके तकऱीबन 40 करोड़ रूपए आरोपियों पर बकाया हैं।

 CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

 

LEAVE A REPLY