जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है श्रीमद्भागवत कथा- धर्मवीर भड़ाना 

0
264

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद –  शहर के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के एयरफोर्स चौक के पास कलश यात्रा निकालकर विधिवत श्रीमद भगवत कथा का शुभारम्भ किया गया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना भी कलश यात्रा में पहुंचे और कहा कि  श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।  कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया।  इस अवसर पर कथा वाचक पंडित कृष्णकांत शास्त्री, विशन दत्त कौशिक, हरओम कीर्तन मंडल जवाहर कालोनी के भक्तगण, नरेश शर्मा, सुभाष बघेल सहित आस पास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY