SPORTS NEWS : वाको अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग रेफ़री सेमीनार

0
854

TODAY EXPRESS NEWS  ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) “वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ द्वारा लोनावला, महाराष्ट्र में दिनांक 3 से 6 अगस्त 2017 तक “वाको अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग रेफ़री सेमीनार” का आयोजन किया जा रहा है.

“वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार किकबॉक्सिंग खेल का ‘अंतर्राष्ट्रीय जज / रेफ़री तकनिकी सेमीनार’ का आयोजन पहली बार भारत में किया जा रहा है. इस सेमिनार में लगभग 200 चयनित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी एवं अधिकारी शिरकत करेंगे.

“वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस ‘अंतर्राष्ट्रीय जज / रेफ़री तकनिकी सेमीनार’ में विश्व के जानेमाने “विश्व किकबॉक्सिंग संस्थाओं के संघ” के तकनिकी समिति के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन ग्रेट ब्रिटैन से श्री ब्रायन विल्लियम बेक एवं एस्तोनिया से श्री यूरी लखटिकोव को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.

अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की इस सेमीनार खिलाडियों एवं तकनिकी अधिकारीयों अंतर्राष्ट्रीय नियमों की जानकारी दी जाएगी एवं इसके उपरांत परीक्षा में पास होने वाले अधिकारीयों को “वाको अंतर्राष्ट्रीय जज / रेफ़री डिप्लोमा” प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 , 9953753769

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY