समाजसेवी पूनम सिनसिनवार कांग्रेस में हुईं शामिल, दीपेंद्र हुड्डा ने गुलाबी पटका पहना कर दिलाई सदस्यता

0
26
Social worker Poonam Sinsinwar joined Congress, Deepender Hooda made her join by making her wear a pink sash

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, मार्च 2025: समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय पूनम सिनसिनवार ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की परंपरा के अनुसार गुलाबी पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने पूनम सिनसिनवार को कांग्रेस में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई।

इस मौके पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “पूनम सिनसिनवार ने वर्षों तक समाजसेवा में जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है। कांग्रेस में उनका स्वागत है, और उनके अनुभव व समर्पण से पार्टी को मजबूती मिलेगी, खासकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में।”

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भी पूनम सिनसिनवार का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा, “समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। अब कांग्रेस के मंच से वह और अधिक प्रभावी रूप से समाज की सेवा कर सकेंगी।”

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूनम सिनसिनवार ने कहा, “मैं कांग्रेस की विचारधारा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व से प्रभावित हूं। महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों के लिए मैं और मजबूती से कार्य करूंगी।”

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे, जिन्होंने पूनम सिनसिनवार के पार्टी में आने को कांग्रेस के लिए एक मजबूत कदम बताया।

LEAVE A REPLY