जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 39 हजार 663 परिवार कवर किए गए हैं : उपायुक्त यशपाल

0
658
yashpal yadav ias

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 13 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां इस सर्वे के कार्य को निरंतर कर रही हैं। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 39 हजार 663 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में पांच हजार 306 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे के तहत 1 लाख 13 हजार 954 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 13 हजार 852 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 32 हजार 371 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 18 हजार 80 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 27 हजार 158 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 12 हजार 298 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 47 हजार 262 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 16 हजार 335 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 22 हजार 496 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 12 हजार 328 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 24 हजार 543 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे 8 हजार 735 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 37 हजार 27 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 16 हजार 196 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 15 हजार 185 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 12 हजार 266 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव शहरी क्षेत्र में 33 हजार 621 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 17 हजार 716 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।

LEAVE A REPLY