ShShShh फरीदाबाद पुलिस सो रही है !

0
1398

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )ओबीसी और जनरल द्वारा भारत बंद पर फरीदाबाद में पुलिस सोती हुई दिखाई दी। 2 अप्रैल को भारत बंद के नाम पर हुई हिंसा के बाद भी फरीदाबाद पुलिस की नींद नहीं खुली है। पूरे देश के संवेदनशील मामले पर पुलिस नाके पर  पेड की छांव में गहरी नींद लेती हुई नजर आई। फरीदाबाद के नीलम चौक पर पीसीआर नम्बर 32 में एएसआई कैमरे में सोता हुआ कैद हुआ है, नाके को छोड पेड की छांव में बैठे अन्य पुलिस कर्मी भी कैमरा देख नाके के पास पहुंचे मगर किसी भी पुलिस कर्मी की हिम्मत साहब को नींद से उठाने की नहीं हुई। बता दें कि  2 अप्रैल को इसी चौक पर पुलिस और जनता की जमकर झडप हुई थी, भारत बंद के दौरान दलितों ने इसी चौक पर आगजनी की थी।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY