सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम – जसवंत पवार

0
1050

Today Express News / Report / Ajay Verma / आज गांव चंदावली में जसवंत पवार के नेतृत्व में पर्यावरण को लेकर सांसे नाम से एक मुहिम की शुरुआत की गई, आईएमटी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में त्रिवेणी( नीम, पीपल, बरगद) लगाकर सांसे मुहिम का शुभारंभ किया गया और टोटल 32 पौधे लगाए गए, सभी ग्राम वासियों ने कहा कि हम आईएमटी चंदावली को हरित आईएमटी बनाएंगे और गांव चंदावली को सबसे सुंदर हरा भरा गांव बनाएंगे सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने बताया कि कि हमने ग्राम वासियों के सहयोग से 32 पौधे लगाए हैं जिसमें नीम पीपल बरगद अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाकर उन को बड़ा करने का संकल्प लिया पवार ने बताया कि सांसे मुहिम का एक ही लक्ष्य है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाएं और जब तक वह पौधा वृक्ष नहीं बन जाता उसकी देखभाल करें अभी हम अपने आने वाली पीढ़ी और दुनिया को शुद्ध हवा दे सकते है इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी गिर्राज यादव कौन संघर्ष समिति अध्यक्ष किशन सिंह चहल, हिमांशु भट्ट, अमर, नरेश, भगत, मनीष, हर्ष, मूलचंद, महेंद्र, छोटू सैनी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY