फ़िल्म अपराध नगर के महूरत के बाद शुरू हुई Shooting , Film के बारे में डायरेक्टर ने दी ये जानकारी

0
3236

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । हाल ही में फरीदबाद के सेक्टर 23 में तेरी मेरी  फिल्म्स   और छाया फिल्म्स के बैनर तले आने वाली हिंदी फिल्म ” अपराध नगर ” का महूरत गणेश आरती के साथ हुआ।  इस मौके पर गली गुलिआं के फेम एक्टर ओम सिंह के द्वारा नारियल फोड़कर शूटिंग की शुरुआत विधिवत रूप से की गयी। वहीँ फिल्म के राइटर और डायरेक्टर मोक्ष वर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की इस फिल्म में दर्शकों को अपराध से जुड़े ऐसे रियल किस्से देखने को मिलेंगे जिन्हे लोगो ने अखबरों व  न्यूज़ चेनल्स के माध्यम से पढ़ा व देखा होगा।  उन्होंने कहा की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म की लोकेशंस फरीदाबाद के विभिन्न जाने पहचनाने लोकेशंस पर की गयी है जैसे एनआईटी तीन का होटल ब्लैक , सेक्टर 23 , सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया सहित कईं लोकेशंस हैं वहीँ दिल्ली एनसीआर की भी कईं लोकेशंस पर इस फिल्म की शूटिंग की जायेगी . उन्होंने बताया की इस फिल्म का नाम अपराध नगर जरूर है लेकिन इसका सन्देश इससे विपरीत है यानी लोगो को जागरूक करना है। उन्होंने कहा की फिल्म का शूट जल्दी ही ख़त्म हो जाएगा और आने वाले समय में इसकी रिलीजिंग से भी पर्दा प्रेसवार्ता करके उठाया जाएगा।  उन्होने जानकारी देते हुए बताया की इस फिल्म में बजरंगी भाईजान फेम मनोज बक्शी,बिग बॉस और रोडीज विनर आशुतोष कौशिक, गली गुलिआं फेम एक्टर ओम सिंह,अदाकारा रोज़ बैनसान , शिवानी सूद ,अमित शाह, लक्की गुप्ता,दिलीप कुमार वर्मा , देवेंद्र कुमार , उमेद डागर आदि समेत समस्त तेरी मेरी फिल्म्स की टीम शामिल रही.

वीडियो न्यूज़ देखें ।

LEAVE A REPLY