आर माधवन ने अपनी नई फिल्म “शैतान” का पोस्टर किया आउट!

0
233

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट मोक्ष वर्मा। मल्टी टैलेंटेड आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई फिल्म “शैतान” का पोस्टर साझा किया, जो 8 मार्च को रिलीज होने वाली है। विकास बहल (सुपर30 और क्वीन) द्वारा निर्देशित, ब्लैक मैजिक हॉरर फिल्म में अजय देवगन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म की कहानी को मेकर्स द्वारा रिवील नहीं किया गया है। जारी किये गए पोस्टर में वूडू डॉल की एक सीरीज़ दिखाई गई है, जिसे साल की सबसे मनोरंजक सुपरनेचुरल फिल्म करार दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

माधवन की पिछली हॉरर फिल्म, ’13बी: फियर हैज़ ए न्यू एड्रेस,’ एक आदमी के नए खरीदे गए अपार्टमेंट में सुपरनेचुरल अनुभवों की कहानी है।

शैतान को जियो स्टूडियोज, अजय देवगन एफफिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत किया गया है। साथ ही यह फ़िल्म देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित है।

माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो शैतान के अलावा, आर. माधवन के पास शशिकांत की क्रिकेट ड्रामा, ‘टेस्ट’, ‘अधिरष्टसाली’ और ‘जीडी नायडू बायोपिक’ भी पाइपलाइन में हैं।

LEAVE A REPLY