शाहीन बाग़ में लगाई गयी धारा 144

0
895

Today Express News : शाहीनबाग़ में आज से धारा 144 लगा दी गई है। प्रदर्शनकारियो से पुलिस ने आग्रह किया है कि धारा 144 लागू होने कि वजह से वो अपना धरना खत्म कर दे वर्ना कानूनी कारवाई की जाएगी, लेकिन प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नही है।  प्रदर्शनकारियो की वजह और आज हिन्दू सेना के लोग शाहीनबाग़ आने वाले थे इस वजह से भी धारा 144 लगाई है. अब देखना होगा की शाहीन बाग़ में शांति से चल रहे प्रदर्शन का भविष्य क्या होगा।  वहीँ टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ भी तमाम दर्शको से अपील करता है की किसी भी तरह के भड़काऊं मेसेज व अफवाहों पर ध्यान ना दें और आपस में भाईचारे का माहौल बनाये रखे।  किसी भी समुदाय के लोगो को आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें व समझदारी से काम लें।

( Report Ajay Verma )

LEAVE A REPLY