संत श्री आसाराम बापू जी आश्रम भाकरी गांव में विद्यार्थी तेजस्वी शिविर का दूसरा दिन संपन्न 

0
738
Second day of Student Tejaswi camp concluded at Sant Shri Asaram Bapu Ji Ashram Bhakri village

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / आज दिनांक 15 अप्रैल 2023 को संत श्री आशारामजी बापू आश्रम भाकरी गांव में विद्यार्थी तेजस्वी शिविर का दूसरा दिन संपन्न हुआ. आज सुबह भी कई अलग-अलग शहरों से दूरदराज से नए विद्यार्थी शामिल हुए आज सुबह सभी विद्यार्थी सुबह उठकर पहले नित्य कर्म से निवृत्त होने के बाद स्नान आदि करने के बाद सूर्य प्राणायाम, सूर्य उपासना योगासन वगैरह किया इसके पश्चात हल्का सुपाच्य भोजन करके सुबह के सत्र में बैठ गए आज सुबह का सत्र अहमदाबाद से आए हुए श्री वासुदेवानंद जी महाराज के सानिध्य में शुरू हुआ बच्चों ने योग ध्यान एवं माला जप किया वासुदेवानंद जी महाराज ने उन्हें जीवन जीने की नई युक्तियां बताई सभी विद्यार्थियों को सच्चा जीवन जीने की कला बताई एवं जीवन उपयोगी बातें बताई हमें क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए इस सब का भी ज्ञान वासुदेवानंद जी महाराज ने सभी विद्यार्थियों को दिया ! वासुदेवानंद महाराज जी के पश्चात बापूजी के साधक शिष्य श्री राम भाई जी ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताई बच्चों ने बड़ी एकाग्रता पूर्वक पूर्वक उन बातों को का मनन किया इसके पश्चात आरती वगैरा हुई और उसके पश्चात सभी बच्चे भोजन करने को चले गए 2 घंटे के अंतराल के बाद बच्चे फिर से अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं एवं फिजिकल एक्टिविटीज में भाग लिया शाम का सत्र साध्वी रेखा बहन जी के द्वारा संपन्न हुआ!

LEAVE A REPLY