सेव अरावली ने 2021 की पहली अरवाली यात्रा का आयोजन किया

0
1351
save Aravali organized the first Arwali yatra of 2021

Today Express News / Ajay verma / 31 जनवरी को सेव अरावली ने 2021 की पहली अरवाली यात्रा का आयोजन किया , जिसके तहत आनंगपुर के जंगलों में 7km पैदल यात्रा की । यात्रा में दिल्ली एनसीआर के 300 से भी अधिक लोगो ने हिस्सा लिया और अरावली की खूबसूरती का आनंद लिया गया। इस यात्रा की खास बाद ये रही की टीम के युवा सदस्य नक्षत्र राव बागुल (नकुल) ने लोगो को संबोधित किया और जंगल और पहाड़ो के क्या क्या फायदे है और उन्हें प्रशासन के ढुल मूल रवये की वजह से हमारे जंगलो को कितना नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीँ एक नन्ही बच्ची अवनी देव शर्मा ने अरवाली यात्रा के दौरान भरद्वाज लेक पर अपने द्वारा बनाई हुई एक अत्यंत सुंदर कविता सुनाई जो कि एक बहुत महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाती थी. । यात्रा में सेव अरवाली के साथ रोबिन हुड आर्मी ग्रुप, मिसन जागृति, ददीची समाज,सैनिक कॉलोनी आरडबल्यूए से अनिल अरोड़ा,सामाजिक कार्यकता आशीष मंगला ने 50 स्कूल के बच्चों के साथ हिसा लिया। सेवे अरवाली से संजय राव बागुल,कैलाश बिधूड़ी,जितेंद्र भड़ाना,यश भड़ाना,अनुपम बागुल, पवन सोलंकी,रमेश अग्रवाल,योगेश सर्मा, विकास थरेजा,राजीव भाटिया,नकुल राव,जितेंद्र भड़ाना (आनंगपुर)मीनाक्षी शर्मा, मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY