बिजोपुर फरीदाबाद के सरपंच नासिर पेश कर रहे हैं मिसाल

0
1537

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद(हरियाणा) देश के युवा सरपंचों में से एक बिजोपुर गांव बल्लभगढ़ फरीदाबाद के सरपंच नासिर खान अपने पंचायत में जागरूकता से लेकर लोगों की सहायता में दिन-रात जुटे हुए हैं। वे खुद गांव में घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अनाज एवं अन्य राशन की व्यवस्था इंतजाम कर रहे हैं। ताकि कोई भूखा न रहे। उन्होंने सोशल डिस्पेंसिंग के बारे में गांव वालों को जागरूक किया। किस तरह से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है उसको लेकर गांव वालों को प्रतिदिन जागरूक कर रहे हैं। खुद गांव में घूम कर सैनिटाइज करने का काम किया। इनके कार्यों की जमकर प्रशंसा हो रही है।

LEAVE A REPLY