डी. कान्वेंट स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया

0
839
Saraswati Puja was organized in D. Convent School

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । फरीदाबाद, 5 फरवरी। बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर आज नंगला एनक्लेव पार्ट टू स्थित के डी. कान्वेंट स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन सुरेन्द्र यादव, प्रिंसीपल विमला यादव तथा डायरेक्टर एवं भाजपा युवा मोर्चा नंगला मंडल के अध्यक्ष आदेश यादव ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर 10वीं तथा 11 व 12 कक्षा के विद्यार्थी मौजूद थे। सभी विद्यार्थियों ने कोरोना गाइंड लाईन की पालना करते हुए एक-एक करके मां सरस्वती की पूजा की और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्कूल की इंचार्ज बबीता चौधरी, पीटीआई जितेन्द्र तोमर ने सभी अतिथियों का स्कूल पहुंचने पर बुक्के भेंट कर स्वागत किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर चेयरमैन सुरेन्द्र यादव, डायरेक्टर  आदेश यादव ने कहा कि मां सरस्वती जल्द से जल्द इस महामारी को समाप्त करें ताकि पूरा विश्व एक बार फिर पुन: अपने कार्य चक्र पर लौटे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कोरोना वैक्सीन लगवाने, मास्क का प्रयोग करने तथा दो गज की दूरी में रहने की अपील की। सरस्वती पूजा के तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को प्रसाद का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY